(तस्वीर के साथ)
गुवाहाटी, 13 नवंबर (भाषा) असम में पांच विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान जारी है, जिसमें 34 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।
धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और सामगुरी विधानसभा सीट हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के कारण रिक्त हुई हैं जिसके कारण इन पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से अधिकांश पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
पांचों सीट पर मतदान के लिए 1,078 केंद्र बनाए गए हैं और सुचारू चुनाव सुनिश्चित करने के लिए लगभग 9,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। इन मतदान केन्द्रों में नौ लाख से अधिक मतदाता वोट डालने के लिए पंजीकृत हैं।
भाषा शोभना गोला
गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.