scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी

Text Size:

कोटा, 12 नवंबर (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पुत्री अंजलि मंगलवार रात यहां एक समारोह में अनीश के साथ परिणय सूत्र में बंध गईं। अनीश कोटा के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी परिवार से हैं।

यह विवाह देवउठनी ग्यारस के अवसर पर सम्पन्न हुआ।

समारोह में राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्य के युवा मामलों के मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।

बुधवार को बूंदी रोड स्थित एक रिसॉर्ट में ‘रिसेप्शन’ आयोजित किया जाएगा जिसमें कई विशिष्ट अतिथियों के पहुंचने की उम्मीद है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ‘रिसेप्शन’ के लिए कोटा आने वाले हैं।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments