इंफाल, 12 नवंबर (भाषा) मणिपुर के 13 नागरिक समाज संगठनों ने जिरीबाम में छह लोगों के कथित अपहरण और क्षेत्र में कई स्थानों पर ‘समन्वित हमलों’ के विरोध में मंगलवार शाम को इंफाल घाटी के पांच जिलों में पूर्ण बंद का आह्वान किया।
पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर लापता छह लोगों को उग्रवादियों द्वारा बंधक बनाने की कथित तस्वीरों की पुष्टि नहीं हो सकी है और उन्हें ढूंढने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
नागरिक संगठन इंटरनेशनल पीस एंड सोशल एडवांसमेंट (आईपीएसए) ने एक बयान में कहा कि बंद शाम छह बजे शुरू हुआ और 24 घंटे तक जारी रहेगा।
बयान में कहा गया है,‘‘हम अपहृत छह लोगों को तत्काल छुड़ाने की मांग करते हैं। कुकी उग्रवादी बिना किसी कारण निहत्थे मेइती लोगों पर हमले कर रहे हैं। राज्य में कानून का कोई राज नहीं है। सरकार कोउत्रुक, सेनजाम चिरांग और कडांगबैंड में उग्रवादियों के समन्वित हमलों से नागरिकों की रक्षा करने में पूरी तरह विफल रही है।’’
बंद का आह्वान करने वाले 13 नागरिक समाज संगठनों में ऑल क्लब्स ऑर्गेनाइजेशन एसोसिएशन और मीरा पैबी लूप (एसीओएएम लूप), इंडिजिनस पीपुल्स एसोसिएशन ऑफ कंगलेइपाक (आईपीएके) और कंगलेइपाक स्टूडेंट्स एसोसिएशन (केएसए) शामिल हैं।
जिरीबाम में शीर्ष मेइती निकाय जिरी अपुनबा लूप ने दावा किया कि लापता हुए सभी छह लोग एक ही परिवार के हैं।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.