scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र, झारखंड में मतदान से पहले कांग्रेस कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: भाजपा

महाराष्ट्र, झारखंड में मतदान से पहले कांग्रेस कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि आगामी महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों में हार सुनिश्चित देख कांग्रेस मुस्लिम समुदाय के विभाजनकारी तत्वों के साथ साजिश रच रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दावा किया कि कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य घटक दल वोट हासिल करने के लिए मुसलमानों को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा इस बात को लेकर बिल्कुल स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी वोटों की खातिर मुस्लिम समुदाय के सभी रूढ़िवादी और विभाजनकारी तत्वों के साथ मिलकर षड्यंत्र कर रही है क्योंकि विधानसभा चुनावों में अपनी हार को लेकर वह आशंकित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी जब कहते हैं कि ‘एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’ तो वे (कांग्रेस) इसका मजाक उड़ाते हैं और निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाते हैं।’’

भाजपा सांसद ने संविधान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रुख पर भी सवाल उठाया और धर्म के आधार पर आरक्षण के प्रति उनकी पार्टी के दृष्टिकोण की आलोचना की।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें एकता से दिक्कत है और वे उन ताकतों के साथ साजिश कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं तथा गरीब ओबीसी के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों को देने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा वंचित और पिछड़े लोगों से उनके अधिकार छीनने के हर प्रयास का विरोध करेगी।’’

भाजपा ने शनिवार को दावा किया था कि कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने एक मुस्लिम संगठन को आश्वासन दिया है कि वह नौकरियों और शिक्षा में समुदाय के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की उसकी मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाएगी।

प्रसाद ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन से पूछना चाहेगी कि क्या अनुसूचित जातियों को दिए गए लाभ मुसलमानों को भी दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह संविधान के सिद्धांतों के विपरीत है, हम इसका पूरी तरह विरोध करेंगे।’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments