scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशभाजपा के बारे में पटोले की कुत्ता वाली टिप्पणी से छिड़ा विवाद

भाजपा के बारे में पटोले की कुत्ता वाली टिप्पणी से छिड़ा विवाद

Text Size:

अकोला (महाराष्ट्र), 12 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने अकोला जिले में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के मतदाताओं से यह पूछकर विवाद खड़ा कर दिया कि क्या वे उस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट देंगे जो उन्हें ‘‘कुत्ता’’ कहती है।

पटोले ने सोमवार को अकोला पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के लिए अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा इतनी अहंकारी हो गई है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय को कुत्ता कहती है।

पटोले पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा कि उनकी टिप्पणी कांग्रेस की हताशा को दर्शाती है।

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘‘मैं अकोला जिले के ओबीसी लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या आप उस भाजपा को वोट देंगे जो आपको कुत्ता कहती है? अब समय आ गया है कि भाजपा को कुत्ता बना दिया जाए।’’

पटोले ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) डर दिखाकर देश की एकता को तोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में परिवर्तन की लहर है और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बार चुनाव हार जाएंगे।

पटोले की टिप्पाणी पर, पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि इस तरह के बयान महा विकास आघाडी (एमवीए) की हताशा को दर्शाते हैं।

सोमैया ने कहा, ‘‘वे निराश से हताश होते जा रहे हैं। शरद पवार कुछ कह रहे हैं, उद्धव ठाकरे निर्वाचन आयोग को अपशब्द कह रहे हैं और अब कांग्रेस भाजपा को कुत्ता कह रही है क्योंकि जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है कि महायुति चुनाव जीतने जा रही है।’’

राज्य में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले महायुति और एमवीए के बीच जुबानी जंग लगातार तीखी होती जा रही है। इससे पहले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अरविंद सावंत को शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी को ‘‘आयातित माल’’ कहने के बाद माफी मांगनी पड़ी थी।

भाषा आशीष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments