scorecardresearch
Tuesday, 12 November, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में 3.7 करोड़ रुपये नकद जब्त

महाराष्ट्र चुनाव: ठाणे में 3.7 करोड़ रुपये नकद जब्त

Text Size:

ठाणे, 12 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले ठाणे जिले में अधिकारियों ने एक बिल्डर के बंगले और एक वाहन से 3.7 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार रात नवी मुंबई के नेरुल इलाके में स्थित एक बंगले पर छापा मारा और वहां से ढाई करोड़ रुपये नकद जब्त किए।

उन्होंने कहा कि धन का स्रोत क्या है और यह किसका है, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य अभियान के दौरान उड़न दस्ते और पुलिस ने सोमवार को बापगांव के समीप भिवंडी से कल्याण की ओर जा रहे नकदी ले जाने वाले एक वाहन को रोका और उसमें से 1.2 करोड़ रुपये जब्त किए।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के तहत मतदान होंगे और 23 नवंबर को मतगणना की जानी है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments