scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशअर्थजगतकेपी समूह ने आलोक दास को ग्रुप मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया

केपी समूह ने आलोक दास को ग्रुप मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) केपी समूह ने आलोक दास को तत्काल प्रभाव से अपना समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (समूह सीईओ) नियुक्त किया है।

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि दास के पास नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र का 30 से अधिक साल का अनुभव है। उनके पास पवन, सौर, हाइब्रिड ऊर्जा प्रणाली, ग्रीन हाइड्रोजन और अमोनिया से संबंधित प्रौद्योगिकी में विशेषज्ञता है।

बयान के मुताबिक, ‘‘केपी समूह ने समूह मुख्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में आलोक दास की नियुक्ति की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति 11 नवंबर, 2024 से प्रभावी है।’’

समूह ने कुल 1.37 गीगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं शुरू चालू की हैं।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments