scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशबीरभूम जिले में सिलेंडर विस्फोट में व्यक्ति की मौत

बीरभूम जिले में सिलेंडर विस्फोट में व्यक्ति की मौत

Text Size:

कोलकाता, 10 नवंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में रविवार को गुब्बारों में गैस भरने के दौरान सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान बिपदतरन बागड़ी के रूप में हुई है, जो गुब्बारों में गैस भरने के लिए सैंथिया के पास बिनसे गांव में एक नागरिक स्वयंसेवक दुर्गाप्रसाद भट्टाचार्य के घर गया था। पुलिस ने बताया कि सिलेंडर में विस्फोट भट्टाचार्य के घर पर ही हुआ।

पुलिस ने बताया कि विस्फोट से मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बागड़ी का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस ने बताया कि इसके तुरंत बाद गुस्साए ग्रामीणों ने इस घटना के लिए भट्टाचार्य को जिम्मेदार ठहराते हुए उनके घर पर हमला किया और तोड़फोड़ की। पुलिस ने बताया कि उन्होंने नागरिक स्वयंसेवक पर भी हमला किया और उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, क्योंकि वे भट्टाचार्य की भूमिका की जांच कर रहे हैं, जिन्होंने कथित तौर पर गैस गुब्बारे भरने का कारोबार शुरू किया था और इस काम के लिए बागड़ी को बुलाया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, क्योंकि जांच शुरुआती चरण में है। हम नागरिक स्वयंसेवक की भूमिका की जांच कर रहे हैं।’’

तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष साबर अली खान ने शोक व्यक्त किया और मृतक के परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत दुखद घटना है। हम परिवार के सदस्यों से बात कर रहे हैं और उन्हें सांत्वना देने की कोशिश कर रहे हैं। दोषी को सजा मिलनी चाहिए।’’

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments