scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशवायनाड में प्रचार के अंतिम चरण में प्रियंका गांधी

वायनाड में प्रचार के अंतिम चरण में प्रियंका गांधी

Text Size:

(फोटो सहित)

वायनाड (केरल), 10 नवंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को प्रसिद्ध तिरुनेल्ली महा विष्णु मंदिर में दर्शन करके वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान के अंतिम चरण की शुरुआत की।

इस सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा और प्रचार सोमवार को समाप्त होगा।

तिरुनेल्ली महा विष्णु मंदिर पापनाशिनी नदी के तट पर स्थित है। इस नदी में 1991 में प्रियंका के पिता राजीव गांधी की अस्थियां विसर्जित की गई थीं।

वायनाड सीट पर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका को मंदिर के अधिकारियों से ‘दक्षिण का काशी’ के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर के इतिहास के बारे में पूछते हुए सुना गया।

इसके बाद प्रियंका मनंतावडी के एडवाका पहुंचीं, जहां कांग्रेस नीत यूडीएफ कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की। एडवाका के अलावा प्रियंका रविवार को छह और स्वागत सभाओं में शामिल होंगी।

प्रचार अभियान का समापन नाइकट्टी, सुल्तान बाथरी में एक नुक्कड़ सभा के साथ होगा, जिसके बाद चुलियॉड और वदुवांचल नामक स्थानों पर स्वागत समारोह होगा।

सोमवार को प्रियंका और उनके भाई राहुल गांधी निर्वाचन क्षेत्र के सुल्तान बाथरी और थिरुवंबडी में संयुक्त रोड शो करेंगे।

आम चुनाव में रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र से जीत के बाद राहुल गांधी द्वारा वायनाड सीट खाली करने के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा आशीष रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments