scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमदेशमप्र: झुंड से बिछड़े हाथी के तीन महीने के बच्चे की मौत

मप्र: झुंड से बिछड़े हाथी के तीन महीने के बच्चे की मौत

Text Size:

उमरिया (मप्र), 10 नवंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य (बीटीआर) में झुंड से बिछड़े हाथी के एक बच्चे की रविवार सुबह मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इसी के साथ बीटीआर में पिछले महीने से 11 हाथियों की मौत हो गई है।

अधिकारी ने बताया कि हाथी का बच्चा शुक्रवार को बीमार मिला था और उसके झुंड ने उसे बीटीआर के बफर जोन में छोड़ दिया था।

अक्टूबर के आखिरी तीन दिनों में अभयारण्य में 10 हाथियों की मौत हो गई थी।

बीटीआर के उप निदेशक प्रकाश कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि हाथी का बच्चा तीन दिन पहले पनपथा बफर रेंज में बेहोशी की हालत में मिला था।

उन्होंने बताया कि लगभग तीन महीने के बच्चे का रामा हाथी शिविर में इलाज किया जा रहा था, जहां रविवार सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

अभयारण्य के खलील रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में 29 अक्टूबर को चार जंगली हाथी मृत पाए गए थे, जबकि 30 अक्टूबर को चार और 31 अक्टूबर को दो अन्य की मौत हो गई थी।

भाषा नोमान रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments