scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशकार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी

कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, चार जख्मी

Text Size:

महराजगंज, 10 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक कार और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नौतनवा में एक कार और ट्रक की टक्कर में गयासुद्दीन (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, चारों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

भाषा

सं. सलीम नेत्रपाल पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments