scorecardresearch
Thursday, 7 November, 2024
होमदेशईडी ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम करने वाले विक्रेताओं के परिसरों पर छापेमारी की

ईडी ने ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम करने वाले विक्रेताओं के परिसरों पर छापेमारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत जांच के सिलसिले में अमेजन, फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए काम करने वाले विक्रेताओं के परिसरों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम (हरियाणा), हैदराबाद (तेलंगाना) और बेंगलुरु (कर्नाटक) में छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई कुछ ‘‘प्रमुख’’ विक्रेताओं द्वारा किए जा रहे वित्तीय लेनदेन से संबंधित है, जो ई-कॉमर्स मंच जैसे अमेजन और फ्लिपकार्ट के माध्यम से व्यापार करते हैं।

उन्होंने बताया कि फेमा के तहत यह जांच की जा रही है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments