scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशभीम सेना के प्रमुख को जान से धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भीम सेना के प्रमुख को जान से धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

Text Size:

गुरुग्राम, छह नवंबर (भाषा) भीम सेना के प्रमुख सतपाल तंवर को धमकी देने के आरोप में गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने इस मामले के संबंध में 21 वर्षीय एक व्यक्ति को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, भीम सेना के प्रमुख द्वारा बिश्नोई समुदाय के खिलाफ की गई कथित टिप्पणियों के लिए आरोपी विकास बिश्नोई ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के नाम पर तंवर को जान से मारने की धमकी दी थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान राजस्थान के जालौर निवासी विकास ने खुलासा किया कि उसने तंवर को सबक सिखाने के लिए यह अपराध किया था और उसका किसी गिरोह या गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘ आरोपी ने बताया कि भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर बिश्नोई समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की थी इसलिए बिश्नोई समुदाय में तंवर के खिलाफ नाराजगी थी। विकास ने बताया कि उसने तंवर को सबक सिखाने की धमकी दी थी।’’

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हम आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं।’’

गुरुग्राम पुलिस ने भीम सेना प्रमुख तंवर को धमकी देने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ दो नवंबर को मामला दर्ज किया था।

शिकायत के अनुसार, विदेश में रह रहे अनमोल बिश्नोई ने 30 अक्टूबर को तंवर को कई बार फोन कर धमकी दी कि वह उनके टुकड़े-टुकड़े कर देगा।

पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ सेक्टर 37 थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सेक्टर 31 थाने की अपराध इकाई ने विकास बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा प्रीति माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments