कोच्चि, छह नवंबर (भाषा) मलयालम फिल्मों के अभिनेता निविन पॉली बलात्कार के एक मामले में दोषी नहीं पाए गए। केरल पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक महिला द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि पॉली पर एक साल पहले दुबई में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया था।
उसने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि पॉली कथित अपराध वाली तारीख और समय पर वहां मौजूद ही नहीं थे।
मामले की जांच करने वाले पुलिस उपाधीक्षक ने हाल ही में एक स्थानीय अदालत में रिपोर्ट पेश की, जिसमें आरोपियों की सूची में अभिनेता का नाम शामिल नहीं था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं ने विभिन्न दस्तावेजों की जांच की, जिसके बाद पता चला कि वे शिकायतकर्ता के बयानों से मेल नहीं खाते।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमने उनके प्रवास विवरण, पासपोर्ट और अन्य यात्रा दस्तावेज, क्रेडिट कार्ड लेनदेन आदि की जांच की है। लेकिन, दस्तावेज शिकायतकर्ता के दावों से मेल नहीं खाते। यह साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिला कि अभिनेता उस स्थान पर मौजूद थे, जैसा कि महिला ने दावा किया था।’’
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच जारी रहेगी।
पॉली पर सितंबर में ओन्नुकल पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-376 के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पहली आरोपी एक महिला थी, जबकि पॉली छठे आरोपी थे।
अभिनेता ने बलात्कार के आरोपों को सिरे से खारिज किया था और मामले के पीछे साजिश होने का संदेह जताया था।
भाषा प्रीति पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.