कोल्हापुर (महाराष्ट्र), पांच नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के घोषणापत्र के दस प्रमुख वादों की मंगलवार को घोषणा की, जिसमें लाडकी बहिन योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 2,100 रुपये करना और 25,000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती करना शामिल है।
शिंदे ने कृषि ऋण माफ करने का भी वादा किया। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना के गठबंधन महायुति की यहां आयोजित रैली में शिंदे ने कहा कि आगामी दिन में विस्तृत घोषणापत्र जारी किया जाएगा। इस रैली में दोनों उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार मौजूद थे।
शिंदे ने कहा, ‘‘हम लाडकी बहिन योजना के अंतर्गत महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये (प्रति माह) करने की घोषणा करते हैं। इससे पता चलता है कि हम जो कहते हैं, उसे करके दिखाते हैं। हमने घोषणापत्र में महिला सुरक्षा पर भी जोर दिया है और पुलिस विभाग में 25,000 महिलाओं की भर्ती करने का भी फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा कि राज्य के खजाने पर कोई बोझ डाले बिना कृषि ऋण माफ कर दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम शेतकारी सम्मान योजना के तहत दी जाने वाली राशि 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये करेंगे। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी।’’
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी।
भाषा प्रीति जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.