लखनऊ, पांच नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) काफी समय से इंतेजार कर रहे परीक्षार्थियों को राहत देते हुए मंगलवार को आरओ-एआरओ (समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी)-प्री और पीसीएस-प्री की परीक्षा की नयी तारीख मंगलवार को घोषित की। यहां जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
बयान के अनुसार आरओ-एआरओ की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को तीन पालियों जबकि प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस)-प्री परीक्षा सात और आठ दिसंबर को दो सत्रों में होगी। यूपीपीएससी के अनुसार उत्तर प्रदेश पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सात और आठ दिसंबर को किया जाएगा। यह परीक्षा प्रदेश के 41 जिलों में दो सत्रों में होगी।
बयान के अनुसार परीक्षा का पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगा। वहीं आरओ-एआरओ प्री की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कुल तीन पालियों में आयोजित कराई जाएगी।
भाषा आनन्द
जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.