नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) भारत में बनी विदेशी शराब (आईएमएफएल) विनिर्माता तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 57.2 प्रतिशत बढ़कर 58.23 करोड़ रुपया रहा है।
कंपनी ने यह जानकारी देते हुए कहा कि उसे यह मुनाफा लागत-अनुकूलन पहल और विपणन रणनीति के कारण हुआ है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 37.04 करोड़ रुपये रहा था।
तिलकनगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड (टीआईएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी परिचालन आय सितंबर तिमाही में 9.74 प्रतिशत बढ़कर 823.32 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 750.18 करोड़ रुपये थी।
टीआईएल ने बयान में कहा, “बेहतर ब्रांड-मिक्स के साथ-साथ प्रभावी लागत-अनुकूलन पहल से लाभप्रदता में वृद्धि हुई। मुद्रास्फीति चक्र के सबसे बुरे दौर के खत्म होने के साथ कंपनी को आगामी तिमाहियों में मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।”
टीआईएल का सितंबर तिमाही में कुल खर्च सात प्रतिशत बढ़कर 768.44 करोड़ रुपये रहा है।
कंपनी की कुल आमदनी (अन्य आय समेत) सितंबर तिमाही में 10.12 प्रतिशत बढ़कर 826.67 करोड़ रुपये रही है।
तिलकनगर इंडस्ट्रीज लक्षित समय से लगभग छह महीने पहले ही सितंबर तिमाही के दौरान शुद्ध कर्ज-मुक्त हो गई।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.