scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशराज कपूर की जन्म शती पर आईएफएफआई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रणबीर कपूर

राज कपूर की जन्म शती पर आईएफएफआई के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे रणबीर कपूर

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) अभिनेता रणबीर कपूर 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में अपने दादा और बहुमुखी प्रतिभा के धनी राज कपूर की जन्म शताब्दी पर कार्यक्रम में फिल्मकार राहुल रवैल से बातचीत करेंगे।

राज कपूर की 100वीं जयंती 14 दिसंबर 2024 को है, लेकिन यह समारोह गोवा में अपने नौ दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 24 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

‘‘लव स्टोरी’’, ‘‘बेताब’’ और ‘‘और प्यार हो गया’’ जैसी कई चर्चित फिल्मों के निर्देशक रवैल ने राज कपूर के सहायक के रूप में उनकी फिल्मों ‘‘मेरा नाम जोकर’’ (1970) और ‘‘बॉबी’’ (1973) में काम करके अपना करियर शुरू किया।

मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘फिल्मकार राहुल रवैल द्वारा आयोजित इस सत्र में रणबीर कपूर की फिल्मी यात्रा, उनकी अभिनय शैली और बॉलीवुड तथा वैश्विक सिनेमाई परिदृश्य पर राज कपूर की विरासत के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी जाएगी।’’

सत्र के दौरान, रणबीर कपूर सिनेमा से संबंधित ‘‘व्यक्तिगत किस्से साझा करेंगे और रचनात्मक प्रक्रियाओं पर चर्चा करेंगे। आईएफएफआई में डिजिटल रूप से बहाल की गई ‘‘आवारा’’ (1951) प्रदर्शित की जाएगी, जिसका निर्देशन राज कपूर ने किया था, जिन्हें भारतीय सिनेमा के ‘शोमैन’ के रूप में जाना जाता है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तत्वावधान में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) द्वारा आईएफएफआई का 20 नवंबर से 28 नवंबर तक आयोजन होगा।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments