scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएनटीपीसी, आरवीयूएनएल ने किया समझौता

एनटीपीसी, आरवीयूएनएल ने किया समझौता

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) एनटीपीसी ने राजस्थान में छाबड़ा थर्मल पावर प्लांट के संयुक्त स्वामित्व तथा परिचालन के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरवीयूएनएल) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दोनों संस्थाओं के बीच संयुक्त उद्यम समझौते पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए।

आरवीयूएनएल का राजस्थान के छाबड़ा में 2,320 मेगावाट का संयंत्र है।

दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से 50:50 भागीदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने पर सहमति व्यक्त की है, जो उक्त विद्युत संयंत्र का स्वामित्व तथा संचालन करेगी तथा इसकी क्षमता विस्तार के अवसर भी तलाशेगी।

समझौते के अनुसार, दोनों संस्थाओं को निदेशकों की नियुक्ति का समान अधिकार है। हालांकि, प्रबंधन नियंत्रण एनटीपीसी के पास ही रहेगा।

कंपनी सूचना के अनुसार, एनटीपीसी को मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ), मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) नियुक्त करने का अधिकार है।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments