scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशबजट घोषणाओं को समय पर लागू किया जाना सुनिश्चित हो: राज्सथान के मुख्यमंत्री

बजट घोषणाओं को समय पर लागू किया जाना सुनिश्चित हो: राज्सथान के मुख्यमंत्री

Text Size:

जयपुर, चार नवम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सरकार की बजट घोषणाओं को समय पर लागू किये जाने को सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ से युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं। शर्मा, सोमवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर आगामी ‘मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पांच वर्षों में निजी क्षेत्र में छह लाख एवं सरकारी क्षेत्र में चार लाख सहित कुल 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन की निरंतरता को लेकर प्रमुखता से कार्य कर रही है।

शर्मा ने कहा कि दिसंबर माह में आयोजित होने वाला तीसरा मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने की दृष्टि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और ‘सुराज संकल्प’ की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा लेते हुए प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दो रोजगार उत्सवों में 28,200 युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दे चुकी है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 48,593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों तथा 3,170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी।

शर्मा ने ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट’ के आयोजन की तैयारियों को लेकर भी बैठक की।

उन्होंने इसमें कहा कि इस सम्मेलन से वैश्विक स्तर पर राज्य की साख बढ़ेगी। भाषा पृथ्वी जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments