उडुपी (कर्नाटक), चार नवंबर (भाषा) तमिलनाडु के 15 तीर्थयात्री उस समय घायल हो गए जब उनकी मिनी बस राष्ट्रीय राजमार्ग 66 पर उदयवारा गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि यह घटना तीन नवंबर को हुई जब 18 तीर्थयात्रियों को लेकर तमिलनाडु में पंजीकृत एक मिनी बस कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर जा रही थी।
पुलिस के अनुसार, मंगलुरु से रवाना हुई मिनी बस रविवार को एक पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। उसने बताया कि स्थानीय निवासियों ने घायल लोगों को जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार बस में सवार 18 लोगों में से 13 को मामूली चोटें आईं, जबकि दो को गंभीर चोटें आईं।
भाषा अविनाश माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.