scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशडब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह को पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति मिली

डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह को पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति मिली

Text Size:

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व प्रमुख और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बृजभूषण शरण सिंह को सोमवार को एक साल के लिए पासपोर्ट का नवीनीकरण कराने की अनुमति दे दी।

अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट वैभव चौरसिया ने बृजभूषण की याचिका पर यह आदेश पारित किया और एक शिकायतकर्ता को 14 नवंबर को मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पेश होने का निर्देश दिया।

अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ 21 मई को यौन उत्पीड़न और बलपूर्वक महिलाओं का शील भंग करने के आरोप तय किए थे। बृजभूषण ने आरोप स्वीकार करने से इनकार करते हुए मुकदमे का सामना करने का फैसला किया था।

बृजभूषण और मामले में सह-आरोपी डब्ल्यूएफआई के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर के खिलाफ आपराधिक धमकी का आरोप तय किया गया था।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments