scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशकेरल : भाजपा की प्रदेश इकाई में कलह, संदीप वारियर प्रचार से पीछे हटे

केरल : भाजपा की प्रदेश इकाई में कलह, संदीप वारियर प्रचार से पीछे हटे

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), चार नवंबर (भाषा) केरल की पलक्कड़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई में मतभेद गहरा गया है। भाजपा नेता संदीप वारियर ने पार्टी द्वारा अपमानित किए जाने का दावा करते हुए सोमवार को कहा कि वह पार्टी उम्मीदवार सी कृष्णकुमार के प्रचार अभियान से दूर रहेंगे।

वारियर ने विरोध का झंडा बुलंद करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा उन्हें लगातार अपमानित और नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के लिए प्रचार कार्यक्रमों के संबंध में भी उनकी उपेक्षा की गई।

पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम से ताल्लुक रखने वाले वारियर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक साधारण फोन कॉल से इस मुद्दे को आसानी से सुलझा सकता था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं पलक्कड़ (उपचुनाव प्रचार के लिए) नहीं जाऊंगा क्योंकि मुझे लगातार नजरअंदाज किया गया और अपमानित किया गया।’’

पलक्कड़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव प्रसिद्ध कल्पती रथोत्सवम उत्सव के कारण 20 नवंबर को पुनर्निर्धारित किया गया है। पहले यहां 13 नवंबर को चुनाव होना था। चेलाक्कारा विधानसभा और वायनाड लोकसभा सीटों के लिए उपचुनाव मूल रूप से 13 नवंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

इससे पहले, फेसबुक पर एक पोस्ट में वारियर ने कहा कि दो साल पहले जब उनकी मां का निधन हुआ तो भाजपा के प्रदेश महासचिव कृष्णकुमार श्रद्धांजलि देने नहीं आए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मेरी मां ने बिस्तर पकड़ लिया था लेकिन वह ऐसी महिला थीं कि इसके बावजूद उन्होंने हमारे संगठन को हमारी जमीन के एक हिस्से पर कार्यालय बनाने की अनुमति दी। जब वह चली गईं, तो आप प्रदेश महासचिव होने और हमारे जिले से होने के बावजूद शोक प्रकट करने नहीं आए।’’

वारियर ने कहा कि पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में वाम दल के उम्मीदवार पी सरीन उनके घर संवेदना व्यक्त करने आए थे। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने या तो फोन किया या फिर निजी रूप से अपनी संवेदना व्यक्त की।

वारियर की टिप्पणी पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा, ‘‘देखते हैं कि वह कब तक (पार्टी में) रहते हैं।’’ जब उनसे पूछा गया कि क्या यह कदम वारियर के लिए झटका है, तो भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कुछ नहीं होने वाला। उपचुनाव के नतीजे आने पर इसका खुलासा हो जाएगा। हमें कोई चिंता नहीं है।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के प्रदेश सचिव एम वी गोविंदन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों अंदरूनी कलह से जूझ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के भीतर असंतोष धीरे-धीरे सामने आ रहा है, जो वामपंथी उम्मीदवार के पक्ष में काम करेगा।’’

गोविंदन ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है, यह नीति और रुख के बारे में है। हम उन सभी का स्वागत करते हैं जो वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के राजनीतिक रुख को अपनाते हैं। हम उन सभी का भी स्वागत करते हैं जो वाम मोर्चे के साथ सहयोग करने के इच्छुक हैं।’’

भाषा आशीष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments