चंदौलीः चंदौली के सैयदराजा सीट से भाजपा विधायक सुशील सिंह ने राजनीति की अजीबो गरीब पाठशाला शुरू कर दी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक ने निजी स्कूल में जाकर छात्रों को ही पार्टी का सदस्य बना दिया है. इस दौरान उन्होंने छात्रों को भाजपा का पटका भी पहनाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन दिनों चल रहे भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता अभियान के तहत विधायक ने एक छात्रों को भाजपा की सदस्यता दिलाकर उन्हें सियासी शिक्षा दे डाली.
बता दें कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश में 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है.
इसके साथ ही विधायक ने विद्यार्थियों को पार्टी का पटका पहनाकर, उनको शपथ भी दिलाई. खास बात यह है कि विद्यालय में पढ़ाई के बीच में विधायक सुशील सिंह ने सदस्यता अभियान चलाया.
अब जब इसका वीडियो वायरल हो रहा है तो विधायक के साथ ही पार्टी की जमकर किरकिरी भी हो रही है. वहीं, विपक्ष को एक नया मसाला मिल गया है.
इस मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार राय ने प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के समय में सदस्यता दिलाए जाने की बात को नकार दिया है.
उधर मामला बढ़ता देख सुशील सिंह ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में पुस्तकालय की मांग बच्चे काफी समय से कर रहे थे. इसीलिए वह विद्यालय गए थे. उन्होंने कहा स्कूल के समय में किसी बच्चे को सदस्यता दिलाने वाली बात सही नहीं है.
50 लाख लोगों को जोड़ना का लक्ष्य
बीजेपी सदस्यता अभियान के सह-संयोजक (यूपी) गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 50 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य तय हुआ. बीते दिनों लखनऊ आए बीजेपी के सदस्यता अभियान प्रमुख व पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान यूपी में सदस्यता अभियान की पूरी रूपरेखा तय करके गए थे. शिवराज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वर्तमान में यूपी में भाजपा के 1.80 करोड़ सदस्य हैं. इसमें न्यूनतम 20 प्रतिशत वृद्धि करने के लिए नए सदस्य बनाए जाएंगे.
50 लाख लोगों को जोड़ने का लक्ष्य है. यूपी में 1,63,196 पोलिंग बूथ हैं. कोई बूथ ऐसा नहीं बचेगा, जहां पार्टी के सदस्य नहीं होंगे. मिस्ड कॉल 8980808080 नंबर पर दी जा सकेगी. ये सदस्यता अभियान 6 जुलाई से शुरू हुआ है और 11 अगस्त तक चलेगा.