scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशहाथरस में आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

हाथरस में आग लगने से बस जलकर खाक, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

Text Size:

हाथरस (उप्र), तीन नवंबर (भाषा) हाथरस जिले की सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव मिढावली के पास रविवार को एक निजी बस में अचानक आग लग गयी। बस दिल्ली के वजीराबाद से बिहार जा रही थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सादाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) हिमांशु माथुर ने बताया कि बस में सवार किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि बस में कितने यात्री सवार थे।

पुलिस के मुताबिक, आग बस की छत पर रखे सामान से लगी और कुछ ही देर में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।

इस बीच यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।

भाषा सं आनन्द जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments