scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमखेलतीसरे दिन वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी: एजाज पटेल

तीसरे दिन वानखेड़े की पिच पर बल्लेबाजी चुनौतीपूर्ण होगी: एजाज पटेल

Text Size:

मुंबई, दो नवंबर (भाषा) न्यूजीलैंड का दूसरी पारी में बस एक विकेट बचा है और उसने 143 रन की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन स्पिनर एजाज पटेल को भरोसा है कि वानखेड़े की तेजी से खराब होती पिच पर इस छोटे स्कोर का पीछा करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा।

भारत की पहली पारी में 103 रन देकर पांच विकेट झटकने वाले पटेल ने कहा कि तीसरे दिन का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि पहले सत्र में विकेट कैसा व्यवहार करता है।

पटेल से जब यह पूछा गया कि क्या यह स्कोर काफी होगा तो उन्होंने कहा, ‘‘हम जो भी स्कोर बनायेंगे, हमें भारत को रोकने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना होगा। लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि विकेट आगे कैसा व्यवहार करता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी तेजी से टर्न हो रहा है। इस पर कितना टर्न और उछाल होगा, यह अनिरंतर है। लेकिन एक स्पिनर के तौर पर यह उत्साहजनक है कि आपको पिच से मदद मिलेगी। जिससे बल्लेबाजी के लिए यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा। ’’

पटेल ने कहा, ‘‘यह निश्चित रूप से दोनों ओर से टर्न ले रहा है। उछाल थोड़ा विविधता भरा है इसलिए बल्लेबाजी के दृष्टिकोण से यह एक चुनौती हो सकती है।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि पिच सुबह स्पिनरों के लिए अनुकूल नहीं थी।

भाषा नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments