scorecardresearch
Saturday, 2 November, 2024
होमदेशजगदीप सिंह चीमा ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय के नये एडीजी का पदभार संभाला

जगदीप सिंह चीमा ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एनसीसी निदेशालय के नये एडीजी का पदभार संभाला

Text Size:

चंडीगढ़, दो नवंबर (भाषा) मेजर जनरल जगदीप सिंह चीमा ने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपी एंड सी) राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) निदेशालय के 13वें अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। शनिवार को यहां एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

मेजर जनरल चीमा अपनी 36 वर्ष की विशिष्ट सेवा के साथ नये कमांडर के रूप में एनसीसी निदेशालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस निदेशालय में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ स्थित आठ समूह मुख्यालय शामिल हैं।

बयान के मुताबिक, निदेशालय के दायरे में 56 जिले आते हैं और इनमें 2,000 कॉलेजों और विद्यालयों के लगभग 1.5 लाख कैडेट को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। प्रशिक्षण में युवाओं के समग्र विकास और उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया जाता है।

बयान में बताया गया कि चीमा एक योग्य प्रशिक्षक हैं और उन्होंने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी में पढ़ाया भी है।

बयान के मुताबिक, चीमा की शैक्षणिक योग्यताओं में दो एमफिल डिग्री और पंजाब विश्वविद्यालय से पीएचडी शामिल है। पीएचडी के तहत उन्होंने ‘भारतीय सशस्त्र बलों की संयुक्त युद्ध क्षमताओं का सूक्ष्म मूल्यांकन’ विषय पर शोध किया।

खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र और 1988 में 223 मीडियम रेजिमेंट में शामिल मेजर जनरल चीमा ने इथियोपिया और इरीट्रिया में संयुक्त राष्ट्र मिशन सहित प्रतिष्ठित कमान एवं स्टाफ की भी जिम्मेदारियां संभाली हैं।

चीमा बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग में रक्षा अताशे के रूप में भी काम कर चुके हैं।

भाषा जितेंद्र दिलीप संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments