scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशकांग्रेस ही चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा कर सकती है : तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री

कांग्रेस ही चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा कर सकती है : तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री

Text Size:

रांची, एक नवंबर (भाषा) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार्क ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा कर सकती है।

विक्रमार्क ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई कांग्रेस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने तेलंगाना में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा देने का वादा किया था और अब उस पहल को क्रियान्वित किया जा रहा है।

उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो चुनाव के समय किए गए वादों और आश्वासनों को लागू कर सकती है।’’

विक्रमार्क ने कहा कि उन्होंने 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था और उन सभी को लागू किया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी गलत है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने वादों को पूरा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री का बयान गलत है। दरअसल, भारत सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है।’’

इससे पहले दिन में मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता के सामने ‘‘पूरी तरह बेनकाब’’ हो गई है क्योंकि उसने लोगों से ऐसे वादे किए हैं जिन्हें वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी महसूस कर रही है कि झूठे वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना कठिन या असंभव है। चुनाव दर चुनाव प्रचार करते हुए वे लोगों से ऐसी चीजों का वादा करते हैं, जिन्हें वे भी जानते हैं कि वे उन्हें कभी पूरा नहीं कर पाएंगे। अब, लोगों के सामने वे पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।’’

भाषा धीरज रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments