scorecardresearch
Friday, 1 November, 2024
होमदेशबेंगलुरु में सब्सिडी वाले आवश्यक खाद्यान्नों की बिक्री शुरू

बेंगलुरु में सब्सिडी वाले आवश्यक खाद्यान्नों की बिक्री शुरू

Text Size:

बेंगलुरु, एक नवंबर (भाषा) महंगाई की चुनौती को कम करने के उद्देश्य से केंद्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड (एनसीसीएफ) ने बेंगलुरु में सस्ती कीमत पर आवश्यक खाद्यान्नों का वितरण शुरू किया है।

एनसीसीएफ द्वारा शुक्रवार को जारी एक प्रेस बयान में बताया गया कि ये उत्पाद ‘भारत उत्पादों’ के दूसरे चरण में उपलब्ध कराए गए हैं।

इस पहल के तहत, बेंगलुरु निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले आवश्यक अनाज सस्ती दर पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

भारत चावल 34 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जा रहा है, जबकि भारत गेहूं का आटा 30 रुपये, भारत चना दाल 70 रुपये और भारत मूंग दाल सिर्फ 107 रुपये में बेची जा रही है।

इन्हीं उत्पादों का बाजार मूल्य इस प्रकार है – चावल 55-60 रुपये, आटा 45-50 रुपये, दाल 90-100 रुपये तथा मूंग दाल 120-130 रुपये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बांभानिया और बी एल वर्मा के निर्देशानुसार 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में इस योजना की शुरुआत की गयी थी।

जोशी के अनुसार इस योजना के पीछे उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्तापूर्ण अनाज मिले।

उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments