सहारनपुर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) दिवाली की रात तीतरो इलाके में जलता हुआ पटाखा गर्दन में लगने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि अशोक लाला का बेटा वंश अपने घर के बाहर पटाखे जला रहा था। तभी अचानक जलता हुआ एक पटाखा उसकी ओर उछला और उसकी गर्दन पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
जैन ने बताया, ‘परिवार के लोग वंश को स्थानीय निजी डॉक्टर के पास ले गए, जिन्होंने उसे तुरंत उच्च चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल ले जाने को कहा। लेकिन अस्पताल ले जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया।’
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.