scorecardresearch
Thursday, 31 October, 2024
होमदेशराष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और अन्य गणमान्य लोगों ने बृहस्पतिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

राष्ट्रीय राजधानी के पटेल चौक पर देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘देश का एकीकरण सुनिश्चित करने वाले, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि। सरदार पटेल एक महान देशभक्त एवं अग्रणी राष्ट्र निर्माता थे। उनके आदर्शों से हमें राष्ट्र निर्माण के लिए अनवरत कार्य करने की प्रेरणा लेनी चाहिए।’’

उन्होंने राष्ट्रपति भवन के गणतंत्र मंडप में सरदार पटेल को पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

गुजरात के नडियाड में 1875 में जन्मे पटेल भारत के स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण नायक रहे। असाधारण नेतृत्व और राष्ट्रीय एकीकरण की अडिग प्रतिबद्धता के लिए प्रसिद्ध पटेल को ‘‘भारत के लौह पुरुष’’ के रूप में याद किया जाता है।

राष्ट्रीय एकता दिवस विभिन्न रियासतों के भारत में विलय करने में पटेल के प्रयासों की याद दिलाता है और भारत के लोगों में एकजुटता की भावना को बढ़ावा देता है।

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बंदी संजय कुमार तथा भारतीय जनता पार्टी की सांसद बांसुरी स्वराज ने भी यहां पटेल चौक पर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाषा खारी रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments