scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमविदेशनेपाल : ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

नेपाल : ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय नागरिक गिरफ्तार

Text Size:

काठमांडू, 30 अक्टूबर (भाषा) नेपाल में ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नेपाल के पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ओडिशा का मूल निवासी राजीव महानन्दन (30) वर्तमान में झापा जिले के हल्दीबाड़ी ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में रह रहा है और उसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक राजीव पर सोने के आभूषण और आईफोन जैसी विभिन्न मूल्यवान वस्तुओं की आपूर्ति के बहाने व्हाट्सऐप का दुरुपयोग करके विभिन्न लोगों को ठगने का आरोप है।

पुलिस के मुताबिक महानन्दन को काठमांडू घाटी अपराध जांच कार्यालय से भेजी गई पुलिस की एक टीम ने मोरंग जिले के बेलबारी नगर पालिका क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

भाषा धीरज देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments