scorecardresearch
Wednesday, 30 October, 2024
होमदेशअर्थजगतपटेल इंजीनियरिंग ने वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स में अपनी शेष 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

पटेल इंजीनियरिंग ने वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स में अपनी शेष 9.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) पटेल इंजीनियरिंग ने बुधवार को कहा कि उसने गैर-प्रमुख परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने की अपनी रणनीति के तहत वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड में अपनी शेष 9.99 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी 100 करोड़ रुपये में बेची है।

कंपनी ने बयान में कहा कि समझौते को सफलतापूर्वक औपचारिक रूप दिया गया और पूरा किया गया। इस बिक्री से आय प्राप्त हो गई है।

बयान के अनुसार, यह विनिवेश, पटेल इंजीनियरिंग के नकदी प्रवाह में महत्वपूर्ण योगदान देगा, जिससे कंपनी की रणनीतिक प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए अतिरिक्त वित्तीय मजबूती मिलेगी।

इस आय का उपयोग करने से कंपनी का बही-खाता मजबूत होगा। कंपनी ने कहा कि प्रमुख क्षेत्रों में रणनीतिक निवेश करके, इसका उद्देश्य परिचालन दक्षता, नवोन्मेषण को बढ़ावा देना और अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार करना है।

एक अलग बयान के अनुसार, वेलस्पन मिशिगन इंजीनियर्स लिमिटेड में हिस्सेदारी वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा खरीदी गई थी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments