scorecardresearch
Wednesday, 30 October, 2024
होमदेशअमृतसर में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान जवाबी गोलीबारी में गैंगस्टर की मौत

अमृतसर में पुलिस हिरासत से भागने के दौरान जवाबी गोलीबारी में गैंगस्टर की मौत

Text Size:

अमृतसर, 30 अक्टूबर (भाषा) अमृतसर में बुधवार को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश के दौरान जवाबी गोलीबारी में एक गैंगस्टर की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब गैंगस्टर और एक अन्य आरोपी को हत्या के एक मामले में कुछ बरामदगी करने के लिए यहां एक स्थान पर ले जाया गया था।

पुलिस ने बताया कि गैंगस्टर गुरशरण और पारस को कुछ वस्तुओं की बरामदगी करने के लिए अमृतसर में एक स्थान पर ले जाया गया था, तभी दोनों गैंगस्टर ने झाड़ियों में छिपाकर रखे हथियार उठा लिए और भागने की कोशिश करते हुए अमृतसर ग्रामीण पुलिस कर्मियों पर गोलियां चलायीं।

पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी आत्मरक्षा में गोलियां चलायीं, जिसमें गुरशरण की मौत हो गयी जबकि पारस नदी में कूद गया और भागने में कामयाब रहा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पारस को पकड़ने के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस उप महानिरीक्षक सतेंद्र सिंह ने एक बयान में बताया कि गैंगस्टर को एक स्थान पर ले जाया गया था। इससे पहले, पुलिस को दिए उसके बयान के अनुसार, उसने वहां हथियार छिपाकर रखे थे।

उन्होंने बताया कि दोनों गैंगस्टर ने अचानक पुलिस अधिकारियों को धक्का दिया और भागने लगे। उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां भी चलायीं। उन्होंने ये हथियार झाड़ियों में छिपाकर रखे थे।

सिंह ने बताया कि आरोपियों को हत्या समेत कई आपराधिक मामलों के सिलसिले में पकड़ा गया था।

भाषा गोला सुभाष

सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments