scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशनड्डा और स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों ने भारत की एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया

नड्डा और स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों ने भारत की एकता को मजबूत बनाने का संकल्प लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बुधवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के पूर्व दिवस पर स्वास्थ्य मंत्रालय के कर्मचारियों के एक समूह के साथ मिलकर भारत की ‘एकता और अखंडता’ को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान के मुताबिक, निर्माण भवन में लिये गये संकल्प का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत का सम्मान करना है।

बयान में बताया गया कि पटेल की दूरदृष्टि और नेतृत्व ने राष्ट्र को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नड्डा के हवाले से बयान में कहा गया है “ आज (बुधवार को) हम सरदार पटेल द्वारा समर्थित एकता और अखंडता के सिद्धांतों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। यह सुनिश्चित करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हमारे कार्य व नीतियां समावेशिता और विविधता की भावना को प्रतिबिंबित करें, जो भारत को अद्वितीय बनाती हैं।”

कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों ने भारत की विविध संस्कृतियों, भाषाओं और परंपराओं के बीच एकता के बंधन को मजबूत करने की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments