scorecardresearch
Wednesday, 30 October, 2024
होमदेशप्रियंका गांधी वायनाड के लोगों के साथ नहीं रहेंगी : एलडीएफ प्रत्याशी मोकेरी

प्रियंका गांधी वायनाड के लोगों के साथ नहीं रहेंगी : एलडीएफ प्रत्याशी मोकेरी

Text Size:

वायनाड (केरल), 30 अक्टूबर (भाषा) वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी ने नामांकन भरने के तुरंत बाद निर्वाचन क्षेत्र से जाने के लिए बुधवार को संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाद्रा की आलोचना की और कहा कि अगर वह यहां जीतती हैं जो वह इस पर्वतीय क्षेत्र के लोगों के साथ नहीं रहेंगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि अपने भाई राहुल गांधी की तरह प्रियंका भी एक मेहमान की तरह यहां आएंगी और चली जाएंगी तथा वह इस निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद नहीं रहेंगी।

एलडीएफ प्रत्याशी ने यह टिप्पणी तब की है जब एक दिन पहले प्रियंका ने 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान के तौर पर वायनाड में पहले दौर की नुक्कड़ सभाएं खत्म कीं।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मोकेरी ने कहा कि वायनाड के लोगों ने पिछले पांच वर्ष में राहुल गांधी को चुनने का परिणाम देखा और मतदाता तो उन्हें देख भी नहीं पाए।

उन्होंने अप्रैल में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी पर दूसरी बार वायनाड से निर्वाचित होने के अगले ही दिन इस निर्वाचन क्षेत्र को छोड़ने का आरोप लगाया।

मोकेरी ने कहा, ‘‘अब, यूडीएफ प्रत्याशी (प्रियंका गांधी) नामांकन पत्र दाखिल करने के तुरंत बाद निर्वाचन क्षेत्र से चली गयी। उन्होंने लोगों को यह दिखाया है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कोई उम्मीदवार नामांकन भरने वाले दिन ही निर्वाचन क्षेत्र से चला जाता है तो इसका मतलब है कि वह किसी भी वक्त इस क्षेत्र को छोड़ने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने कहा कि प्रियंका वायनाड के लोगों के साथ नहीं रहेंगी।

एलडीएफ प्रत्याशी ने पूछा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने विनाशकारी भूस्खलन की घटना के बाद वायनाड के लिए क्या किया है।

मोकेरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल पर वायनाड के किसी भी इलाके के विकास के लिए कुछ भी न करने तथा पशु-मनुष्य संघर्ष या रात को यात्रा करने की मनाही जैसे अहम मुद्दे को हल करने के लिए कुछ भी न करने का आरोप लगाया।

प्रियंका ने वायनाड में अपने दो दिवसीय प्रचार अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को चार स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कीं।

मोकेरी के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी एवं कोझीकोड नगर निगम की दो बार की पार्षद नव्या हरिदास भी वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस्तीफा देने के कारण वायनाड सीट पर उपचुनाव हो रहा है। राहुल ने इस साल हुए आम चुनाव में वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली दोनों सीट से जीत हासिल की थी। बाद में उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी, जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।

भाषा

गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments