scorecardresearch
Tuesday, 29 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र चुनाव: वर्ली में दो शिवसेना के बीच मुकाबला, देवरा ने आदित्य के खिलाफ नामांकन दाखिल किया

महाराष्ट्र चुनाव: वर्ली में दो शिवसेना के बीच मुकाबला, देवरा ने आदित्य के खिलाफ नामांकन दाखिल किया

Text Size:

मुंबई, 29 अक्टूबर (भाषा) मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से, सत्तारूढ़ शिवसेना से समर्थित राज्यसभा सदस्य मिलिंद देवरा ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया और उनका चुनावी मुकाबला शिवसेना (यूबीटी) के निवर्तमान विधायक आदित्य ठाकरे से होगा।

कांग्रेस के पूर्व नेता और केंद्रीय राज्य मंत्री देवरा इस वर्ष लोकसभा चुनाव से पहले शिवसेना में शामिल हुए थे और बाद में राज्यसभा के लिए चुने गए थे।

राज्यसभा में छह साल का कार्यकाल होने के बावजूद देवरा को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा गया है। उनके नामांकन के बाद से वर्ली में मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रवक्ता शाइना एनसी ने भी मुंबई में मुंबादेवी विधानसभा सीट के लिए कांग्रेस विधायक अमीन पटेल के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल किया है।

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी। मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है और चुनाव से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि चार नवंबर निर्धारित की गई है।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments