मथुरा (उप्र), 29 अक्तूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय सांसद और मशहूर सिने अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और कहा कि यदि आप स्वच्छता बनाए रखेंगे तो बीमारियों से बचे रहेंगे।
हेमा मालिनी ने सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय)’ के तहत तीन नवंबर तक चलाये जा रहे अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा, ”अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें। यदि आप स्वच्छता बनाए रखेंगे, तो बीमारियों की चपेट में नहीं आएंगे। स्वच्छ बने रहेंगे।”
सोमवार को मथुरा—वृन्दावन नगर निगम के तत्वावधान में वृन्दावन से इसके लिए एक रैली निकाली गई।
यह रैली वृंदावन में इस्कॉन मंदिर के समीप से हरि निकुंज चौराहे तक निकाली गई जिससे कुल 700 स्कूली बच्चों ने भाग लिया। वे हाथ में स्वच्छता संदेश देने वाली तख्तियां उठाए हुए थे और स्वच्छ रहने का आह्वान करते चल रहे थे।
इस रैली में महापौर विनोद अग्रवाल एवं नगर आयुक्त शशांक चौधरी आदि निगम के अधिकारी भी सम्मिलित हुए।
भाषा सं आनन्द मनीषा नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.