scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशओडिशा के मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने चक्रवात प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया

Text Size:

भुवनेश्वर, 27 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने चक्रवात दाना से प्रभावित क्षेत्रों का रविवार को हवाई सर्वेक्षण किया।

माझी के साथ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी और मुख्य सचिव मनोज आहूजा भी थे।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने आज दोपहर जगतसिंहपुर जिले के पारादीप, केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा, राजनगर और राजकनिका तथा भद्रक जिले के चांदबली के तटीय क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया।

बयान में कहा गया कि हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को चक्रवात और उसके बाद हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का जल्द से जल्द आकलन करने को कहा है ताकि प्रभावित लोगों को राहत प्रदान की जा सके।

पुजारी ने दिन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि ओडिशा में चक्रवात दाना और उसके बाद 14 जिलों में आई बाढ़ से कुल 35.95 लाख लोग प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने यहां बताया कि सबसे अधिक प्रभावित जिलों में केन्द्रपाड़ा, बालासोर और भद्रक शामिल हैं लेकिन यहां कोई जनहानि नहीं हुई है।

मंत्री ने कहा कि शुक्रवार सुबह ओडिशा तट पर आए चक्रवात दाना से 14 जिलों के 108 ब्लॉकों के अंतर्गत 1,671 ग्राम पंचायतों के लोग प्रभावित हुए हैं।

पुजारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात और उसके बाद आई बाढ़ के कारण लगभग 5,840 घर पूरी तरह या आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments