scorecardresearch
Sunday, 27 October, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल सिन्हा ने पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद की पुस्तक का विमोचन किया

जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल सिन्हा ने पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद की पुस्तक का विमोचन किया

Text Size:

श्रीनगर, 27 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद की पुस्तक ‘रोल मॉडल्स – इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स’ का विमोचन किया।

सिन्हा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक पुस्तक ‘रोल मॉडल्स-इंस्पायरिंग स्टोरीज ऑफ इंडियन मुस्लिम अचीवर्स’ का विमोचन किया। यह पुस्तक जम्मू-कश्मीर की बेटी शेहला रशीद ने लिखी है।’’

श्रीनगर की रहने वाली रशीद को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में एक आंदोलन के दौरान प्रसिद्धि मिली, क्योंकि उन्होंने उमर खालिद और कन्हैया कुमार के साथ विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया था।

सिन्हा ने कहा, ‘‘उन्होंने आज के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले समुदाय के लोगों को एक साथ लाने का महान काम किया है।’’

भाषा संतोष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments