scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशवामपंथियों को हराने के लिए सांप्रदायिक ताकतों से गठजोड़ कर रही आईयूएमएल : विजयन

वामपंथियों को हराने के लिए सांप्रदायिक ताकतों से गठजोड़ कर रही आईयूएमएल : विजयन

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 26 अक्टूबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उसने वामपंथियों को हराने के लिए जमात-ए-इस्लामी जैसे सांप्रदायिक और आतंकवादी समूहों के साथ गठजोड़ किया है।

विपक्षी दल कांग्रेस की प्रमुख सहयोगी आईयूएमएल का बचाव करते हुए केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के प्रमुख के. सुधाकरन ने मुख्यमंत्री पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ अपने संबंधों को मजबूत करने के लिए अल्पसंख्यक संगठनों का ‘‘बहिष्कार’’ करने का आरोप लगाया।

इससे पहले दिन में, विजयन ने माकपा की प्रदेश समिति के सदस्य पी. जयराजन की किताब ‘केरलम: मुस्लिम राष्ट्रियम -राष्ट्रीय इस्लाम’ का विमोचन करने के बाद कहा कि आईयूएमएल राज्य में वामपंथियों के खिलाफ काम करने के लिए ‘‘सांप्रदायिक और आतंकी ताकतों’’ के साथ जुड़ने में संकोच नहीं करती है।

उन्होंने अपने भाषण में कहा, ‘‘लीग (आईयूएमएल) द्वारा खड़ा किया गया एक बड़ा खतरा यह है कि वामपंथियों को हराने की अपनी उत्सुकता में, इसने एसडीपीआई, जमात-ए-इस्लामी और किसी भी अन्य सांप्रदायिक आतंकवादी संगठन के साथ गठजोड़ करने से संकोच नहीं किया है।’’

भाषा शफीक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments