scorecardresearch
Saturday, 26 October, 2024
होमदेशसंविधान अंगीकार करने की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संसद का विशेष संयुक्त सत्र

संविधान अंगीकार करने की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संसद का विशेष संयुक्त सत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) भारतीय संविधान को अंगीकार करने की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संसद का विशेष संयुक्त सत्र बुलाया जा सकता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में हो सकती है जहां पर 26 नवंबर 1949 को संविधान को अंगीकार किया गया था और यह 26 जनवरी 1950 को प्रभावी हुआ था।

पूर्व में हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता था। साल 2015 में भीम राव आम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की ताकि लोगों को संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रोत्साहित किया जा सके।

भाषा धीरज नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments