scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशदिल्ली सरकार ने अक्टूबर में 1,200 से अधिक पुराने वाहन जब्त किए

दिल्ली सरकार ने अक्टूबर में 1,200 से अधिक पुराने वाहन जब्त किए

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली परिवहन विभाग ने शहर की खराब होती वायु गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए इस महीने एक अभियान में 1,200 से अधिक पुराने पड़ चके वाहनों को जब्त किया है।

दिल्ली परिवहन विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जब्त किए गए 1,251 वाहनों में 10 वर्ष से अधिक पुराने 140 चार पहिया डीजल वाहनों के साथ ही 446 दोपहिया वाहन और 665 पेट्रोल तिपहिया व चार पहिया वाहन शामिल हैं, जो 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं।

मंगलवार को परिवहन विभाग ने पुराने पड़ चुके व जब्त वाहनों के मालिकों के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लांच किया, ताकि वे अपने पुराने वाहनों को कबाड़ में दे सकें, वापस ले सकें या बेच सकें। इस पूरी प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) भी जारी की गई है।

परिवहन विभाग द्वारा 10 अक्टूबर को जारी एक सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 55 लाख से अधिक पुराने वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जा चुका है।

इस महीने की शुरुआत में दिल्ली परिवहन विभाग ने पुराने वाहनों पर कार्रवाई के के लिए एक नए अभियान की शुरुआत की है, जो राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिसंबर तक जारी रहेगा।

परिवहन विभाग ने यातायात पुलिस से कहा कि वह अपनी प्रवर्तन शाखा के साथ समन्वय करके प्रत्येक नगर निगम क्षेत्र में चार टीमें तैनात करें, ताकि 10 वर्ष से अधिक पुराने डीजल और 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त किया जा सके।

राष्ट्रीय राजधानी में अपंजीकृत और अनुपयुक्त ई-रिक्शा के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई शुरू की गई है।

वर्ष 2018 में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में क्रमशः 10 और 15 साल से ज्यादा पुराने डीजल और पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था, साथ ही यह भी कहा था कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

भाषा योगेश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments