scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश : फतेहपुर में गोमांस के शक पर भीड़ ने मदरसे में लगाई आग

उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में गोमांस के शक पर भीड़ ने मदरसे में लगाई आग

फतेहपुर के बेहटा गांव में सोमवार को गोकशी की घटना के बाद से तनाव की स्थिति बन गई थी. इसके चलते गांव में रात को पुलिस बल तैनात कर दिया गया था.

Text Size:

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के बेहटा गांव में मंगलवार को गोमांस के शक पर भीड़ ने मदरसे में आग लगा दी. दरअसल, सोमवार को इसी गांव में गोकशी की घटना के बाद दूसरे दिन सुबह तालाब के पास मांस से भरी बोरी मिली. जानकारी होते ही कई गांवों से लोग एकत्र हो गए और पास के मदरसे में तोडफ़ोड़ करते हुए आग लगा दी.

मांस की बोरी मिलने पर भड़की भीड़

चश्मदीदों के मुताबिक, गोवंश के अवशेष होने की सूचना मिलते ही आक्रोशित भीड़ ने मदरसे में तोड़फोड़ की और भवन को आग के हवाले कर दिया. क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई और दूसरे पक्ष के लोग भी सड़क पर उतर आए. क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई और दूसरे पक्ष के लोग भी सड़क पर उतर आए. सूचना मिलते ही फोर्स लेकर एसपी और डीएम गांव पहुंच गए और लोगों से बातचीत करके स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास शुरू किया. तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. डीएम और एसपी ने गांव में कैंप किया है. हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस अराजक तत्वों को चिन्हित करने में जुटी है.


यह भी पढ़ें : गौ रक्षा अभियान के बावजूद, भारत का गोमांस निर्यात फिर बढ़ा


सोमवार को गोकशी का मामला आया था

बता दें कि बेहटा गांव में सोमवार को गोकशी की घटना के बाद से तनाव की स्थिति बन गई थी. इसके चलते गांव में रात को पुलिस बल तैनात कर दिया गया था. मंगलवार की सुबह तालाब की ओर गई महिलाओं ने मांस से भरी बोरी पड़ी देखी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस से भरी बोरी बरामद कर ली. गोकशी की जानकारी होते ही उरदौली, शाहबाजपुर, खंझाहालपुर, फरीदपुर, धानेमऊ, गौरी आदि गांव से बड़ी संख्या में लोग बेहटा गांव आ गए. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मांस से भरी बोरी बरामद कर ली.

दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गांव में तनाव का माहौल बना है. पुलिस ने गोकशी के मामले में मुस्ताक व मुन्नू शाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दोनों फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है. मामले की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों को मदरसे में पथराव व तोड़फोड़ करता देख भारी फोर्स बुलाई गई.


यह भी पढ़ें : यूपी में माॅब लिंचिंग के आधे मामले गोरक्षा से जुड़े, लाॅ कमीशन ने दिया उम्र कैद का प्रावधान लाने का सुझाव


गौ तस्करी के शक में लिंचिंग रोकने के लिए सरकार का प्रयास

गौ तस्करी के शक में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं के मामले में योगी सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अब गायों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए गौ सेवा आयोग एक प्रमाण पत्र जारी करेगा. साथ ही आयोग सुरक्षा के इंतजाम भी सुनिश्चित करेगा. ताकि गाय ले जा रहे लोगों के साथ तस्करी के आरोप में लोग मारपीट न कर सकें.

share & View comments