नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को एक धमाके से पूरा इलाका दहल उठा. इसके बाद सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को इस मामले में सूचना दी गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड के दो वाहन मौके पर पहुंच गए. हालांकि, इस पूरी घटना में न कोई आग लगने की खबर है और न ही किसी के हताहत होने की.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि धमाका इतना तेज़ था कि आसपास के क्षेत्र की दुकानों और कारों के शीशे टूट गए. क्राइम टीम, एफएसएल टीम और बम डिस्पोजल स्कॉड मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धमाका कैसे हुआ. अथॉरिटीज़ द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
इस मामले में दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने कहा, ‘सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इस घटना में किसी को किसी भी तरह की चोट नहीं पहुंची है. फॉरेंसिक टीम, क्राइम टीम, स्पेशल सेल सारे लोग मौके पर मौजूद हैं और जांच जारी है.’
यह भी पढ़ेंः नाबालिग को गर्भवती करने वाले शख्स को अदालत ने जमानत के बाद दिया पीड़िता से शादी करने का आदेश