scorecardresearch
Saturday, 19 October, 2024
होमदेशअर्थजगतपीएफसी, बीईएमएल ने रक्षा, रेल परिवहन में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए समझौता किया

पीएफसी, बीईएमएल ने रक्षा, रेल परिवहन में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए समझौता किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीईएमएल और पीएफसी ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण और क्रियान्वयन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

ये परियोजनाएं खासकर रक्षा, रेल परिवहन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों से संबंधित हैं।

बीईएमएल ने एक बयान में कहा कि यहां शुक्रवार को बीईएमएल के सीएमडी शांतनु रॉय और पीएफसी के सीएमडी परमिंदर चोपड़ा के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

रॉय ने कहा कि यह साझेदारी भारत के बुनियादी ढांचे और रक्षा क्षेत्रों का समर्थन करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments