scorecardresearch
Friday, 18 October, 2024
होमदेशजम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समिति गठित की

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन का आकलन करने के लिए समिति गठित की

Text Size:

श्रीनगर, 18 अक्टूबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल के विधानसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन के पीछे के कारणों का पता लगाने और जम्मू-कश्मीर में पार्टी को मजबूत करने का उपाय सुझाने के लिए शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय तथ्यान्वेषी समिति का गठन किया।

पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने एआईसीसी नेतृत्व के परामर्श से सात सदस्यीय समिति का गठन किया है, जो चुनावों में कांग्रेस के केवल कुछ ही सीटें जीतने के कारणों का विश्लेषण करेगी और जम्मू-कश्मीर में पार्टी संगठन को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रविंदर शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति में जहांगीर मीर, नरेश गुप्ता, ठाकुर बलवान सिंह, शाह मोहम्मद चौधरी, वेद महाजन और दीना नाथ बघाट सदस्य के रूप में शामिल हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि उम्मीद है कि समिति 30 दिनों के भीतर अपने निष्कर्षों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

कांग्रेस का चुनावी प्रदर्शन अब तक के सबसे निचले स्तर पर रहा जब जम्मू क्षेत्र में उसके 29 उम्मीदवारों में से केवल एक ही जीत सका, जबकि दो कार्यकारी अध्यक्षों सहित इसके प्रमुख नेताओं को हार का सामना करना पड़ा।

नेशनल कांफ्रेंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस कुल मिलाकर केवल छह सीटें ही हासिल कर सकी । इनमें घाटी में पांच और जम्मू संभाग में केवल सीट शामिल है।

भाषा प्रशांत रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments