scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमराजनीतिहरियाणा के 13 मंत्रियों में से पांच OBC, 2-2 जाट, ब्राह्मण, SC समुदाय से, सैनी कैबिनेट में संतुलित मिश्रण

हरियाणा के 13 मंत्रियों में से पांच OBC, 2-2 जाट, ब्राह्मण, SC समुदाय से, सैनी कैबिनेट में संतुलित मिश्रण

सैनी और 13 मंत्रियों ने गुरुवार को शपथ ली. कैबिनेट में हरियाणा के कई सामाजिक समूहों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व है, लेकिन पंजाबी, जाट, उत्तरी हरियाणा और किसानों का प्रतिनिधित्व कम है.

Text Size:

गुरुग्राम: हरियाणा में बीजेपी नेता नायब सैनी ने गुरुवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण में जातियों का मिश्रण देखने को मिला, जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को सबसे अधिक प्रतिनिधित्व मिला.

सैनी के साथ शपथ लेने वाले 13 मंत्रियों में से पांच ओबीसी, दो-दो जाट, ब्राह्मण और अनुसूचित जाति से हैं और एक-एक पंजाबी, राजपूत और वैश्य समुदायों से हैं.

सैनी के मंत्रिमंडल में केवल दो महिलाएं श्रुति चौधरी और आरती राव हैं, दोनों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

13 मंत्रियों में से तीन वंशवादी हैं — बंसी लाल वंश से श्रुति चौधरी, राव बीरेंद्र सिंह वंश से आरती राव और राव मोहर सिंह परिवार से राव नरबीर सिंह.

सैनी के मंत्रिमंडल में कोई मुस्लिम या सिख चेहरा नहीं है. 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने नूंह जिले में मुस्लिम समुदाय को दो टिकट दिए, लेकिन दोनों में से कोई भी जीत नहीं सका. पार्टी ने इस चुनाव में कोई सिख उम्मीदवार नहीं उतारा था.

कुरुक्षेत्र के लाडवा स्थित इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के प्रिंसिपल और राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर कुशल पाल ने कहा कि नायब सैनी द्वारा मंत्रियों के चयन ने सोशल इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है, जिसमें हरियाणा के कई सामाजिक समूहों और क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व मंत्रिपरिषद में किया गया है. पाल ने कहा कि सैनी के मंत्रिमंडल में सभी प्रमुख और छोटी जातियों को शामिल किया गया है.

पाल ने दिप्रिंट से कहा, “एससी, ओबीसी, सामान्य और उच्च जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. ग्रामीण और शहरी प्रतिनिधित्व का भी ध्यान रखा गया है. हरियाणा के सभी क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व दिया गया है. ओबीसी चेहरे प्रमुख हैं क्योंकि सीएम ओबीसी के बीच मुख्य कृषि समुदाय से हैं.”

राजनीतिक विश्लेषक महाबीर जागलान ने कहा कि मंत्रिपरिषद में मेवात को छोड़कर दक्षिण हरियाणा के पक्ष में वोट डाले गए हैं. उन्होंने कहा कि जाटों और पंजाबियों का प्रतिनिधित्व कम हुआ है और उत्तरी हरियाणा तथा किसानों का प्रतिनिधित्व कम है.

ओबीसी और उच्च जातियों के लोगों के खुश होने का दावा करते हुए जागलान ने कहा, “आधे मंत्री ओबीसी या उच्च जाति के हैं — दो ब्राह्मण, एक राजपूत, चार ओबीसी मंत्री और सीएम. ऐसा लगता है कि किसान आंदोलन के लिए उत्तर के जाटों और किसानों को सबक सिखाया जा रहा है.”

हालांकि, सेंटर फॉर स्टडी ऑन डेमोक्रेटिक सोसाइटीज (सीएसडीएस) की शोधकर्ता ज्योति मिश्रा ने कहा कि नवगठित हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल को जातिगत गतिशीलता को संबोधित करने के लिए रणनीतिक रूप से डिजाइन किया गया था, जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक समूहों में समर्थन को मजबूत करना था.

मिश्रा ने दिप्रिंट को बताया, “संतुलित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करके, भाजपा जाति-आधारित असंतोष को कम करना और अपने राष्ट्रवादी एजेंडे को मजबूत करना चाहती है. प्रमुख विभागों को जाट जैसी प्रभावशाली जातियों और दलितों और ओबीसी जैसे हाशिए पर पड़े समूहों के प्रतिनिधियों के बीच वितरित किए जाने की संभावना है, जो एक समावेशी दृष्टिकोण को दर्शाता है. यह संतुलन समान अवसर की धारणा बनाएगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि विभिन्न समुदाय राजनीतिक रूप से प्रतिनिधित्व महसूस करेंगे.”

उन्होंने कहा, “विभिन्न जातियों के उभरते नेताओं को शामिल करना पार्टी की ज़मीनी स्तर पर जुड़ाव के लिए दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का संकेत देता है. इस कैबिनेट संरचना को अपने ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ कथानक के भीतर तैयार करके, पार्टी जाति-आधारित राजनीति पर विकास और राष्ट्रीय एकता पर जोर देती है.”

उन्होंने कहा कि यह दृष्टिकोण जातिगत तनाव को कम करते हुए एक सामंजस्यपूर्ण समाज को बढ़ावा देकर भाजपा की चुनावी व्यवहार्यता को बढ़ाएगा. इसके अलावा, मिश्रा ने कहा कि सरकार, हरियाणा के सामाजिक ताने-बाने के प्रतिबिंब के रूप में कैबिनेट को चित्रित करके विपक्ष की आलोचना का मुकाबला कर सकती है, जो केवल जाति तुष्टिकरण के बजाय समावेशिता और साझा प्रगति पर ध्यान केंद्रित करती है.


यह भी पढ़ें: RSS-BJP के संबंधों में हरियाणा चुनाव परिणाम से क्या बदलाव आया है


सैनी की कैबिनेट में नए और पुराने चेहरे

नायब सैनी हरियाणा के 19वें मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इस कुर्सी तक पहुंचने वाले 11वें नेता हैं. शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के दशहरा मैदान में हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल हुए.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और राजनाथ सिंह और 18 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

सैनी के साथ विधायक अनिल विज (अंबाला कैंट), कृष्ण पंवार (इसराना, पानीपत), राव नरबीर सिंह (बादशाहपुर, गुरुग्राम), महिपाल ढांडा (पानीपत ग्रामीण), विपुल गोयल (फरीदाबाद) और अरविंद शर्मा (गोहाना, सोनीपत) ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली.

विधायक श्याम सिंह राणा (रादौर, यमुनानगर), रणबीर सिंह गंगवा (बरवाला, हिसार), कृष्ण बेदी (नरवाना, जिंद), श्रुति चौधरी (तोशाम, भिवानी), आरती राव (अटेली, महेंद्रगढ़), राजेश नागर (तिगांव, फरीदाबाद) और गौरव गौतम (पलवल) ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

नवनियुक्त मंत्रियों में अनिल विज, कृष्ण लाल पंवार, राव नरबीर सिंह, महिपाल ढांडा, विपुल गोयल और कृष्ण बेदी पहले भी मंत्री रह चुके हैं. पिछली भाजपा सरकार में रणबीर गंगवा डिप्टी स्पीकर थे.

पहली बार मंत्री बनाए गए नए चेहरे हैं अरविंद शर्मा, श्याम सिंह राणा, आरती राव, श्रुति चौधरी और गौरव गौतम. बीजेपी ने यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह हरियाणा में डिप्टी सीएम फॉर्मूला नहीं अपनाया है.

नायब सैनी, राव नरबीर सिंह, रणबीर गंगवा, आरती राव और राजेश नागर ओबीसी समुदाय से हैं. महिपाल ढांडा और श्रुति चौधरी जाट समुदाय से हैं. अरविंद शर्मा और गौरव गौतम ब्राह्मण समुदाय से हैं. कृष्ण पंवार और कृष्ण बेदी एससी समुदाय से हैं.

अनिल विज, विपुल गोयल और श्याम सिंह राणा क्रमशः पंजाबी, वैश्य और राजपूत समुदायों का प्रतिनिधित्व करते हैं.

संतुलन और जिलावार प्रतिनिधित्व

आरती राव को राज्यमंत्री बनाकर नायब सैनी ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को खुश करने की कोशिश की है, जिनकी दक्षिण हरियाणा के 8 विधायकों पर पकड़ है. वहीं, सैनी ने अपने धुर विरोधी राव नरबीर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाया है. राव इंद्रजीत सिंह खेमे से कोई अन्य विधायक कैबिनेट का हिस्सा नहीं है.

मुख्यमंत्री नायब सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा सीट से आते हैं और उनके मंत्रिपरिषद में सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व पानीपत जिले को मिला है. दो कैबिनेट मंत्री कृष्ण पंवार और महिपाल ढांडा इसी जिले से हैं.

फरीदाबाद का प्रतिनिधित्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और राज्य मंत्री राजेश नागर कर रहे हैं. नायब सैनी के मंत्रिपरिषद में अंबाला (अनिल विज), गुरुग्राम (राव नरबीर सिंह) और सोनीपत (अरविंद शर्मा) का प्रतिनिधित्व है.

इसके अलावा, यमुनानगर (श्याम सिंह राणा), हिसार (रणबीर सिंह गंगवा), जींद (कृष्ण बेदी), भिवानी (श्रुति चौधरी), महेंद्रगढ़ (आरती राव) और पलवल (गौरव गौतम) से एक-एक राज्य मंत्री बनाए गए हैं.

इस प्रकार, हरियाणा के 12 जिलों को गुरुवार को शपथ लेने वाली मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व मिला, लेकिन, 10 अन्य जिलों, पंचकूला, चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर, रोहतक, कैथल, करनाल, रेवाड़ी, नूंह और सिरसा को कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला. इन जिलों में से फतेहाबाद, झज्जर, रोहतक, नूंह और सिरसा ने भाजपा का एक भी विधायक नहीं चुना, लेकिन करनाल जिले ने अपने सभी विधायक सत्तारूढ़ पार्टी को दे दिए.

पिछले 10 वर्षों से “सीएम के शहर” का खिताब रखने वाले करनाल जिले को वर्तमान मंत्रिमंडल में कोई प्रतिनिधित्व नहीं मिला. पहले मनोहर लाल खट्टर और दूसरे नायब सैनी ने सीएम के तौर पर अपने पहले कार्यकाल में करनाल विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था.

हालांकि संसदीय क्षेत्रों पर नजर डालें तो हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों — सिरसा, हिसार, भिवानी-महेंद्रगढ़, रोहतक, गुड़गांव, फरीदाबाद, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, करनाल और अंबाला — का प्रतिनिधित्व नायब सैनी की मंत्रिपरिषद में किया गया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हरियाणा कांग्रेस में सियासी हलचल—हुड्डा गुट के विधायकों को नेता प्रतिपक्ष पद पर दूसरे कार्यकाल की उम्मीद


 

share & View comments