scorecardresearch
Thursday, 17 October, 2024
होमदेशबीएमसी धन जुटाने के लिए तीन भूखंड नीलामी कर रही है : आदित्य ठाकरे

बीएमसी धन जुटाने के लिए तीन भूखंड नीलामी कर रही है : आदित्य ठाकरे

Text Size:

मुंबई, 17 अक्टूबर (भाषा) शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुंबई नगर निगम ने धन जुटाने और एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा महानगर की ‘लूट’ की भरपाई के लिए तीन भूखंडों की नीलामी करने का फैसला किया है।

ठाकरे ने बताया कि बृहन्मुंबई नगर निगम (जो अब एक प्रशासक द्वारा चलाया जा रहा है) ने छत्रपति शिवाजी महाराज मंडी (बाजार), बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) मालाबार हिल रिसीविंग स्टेशन और ‘वर्ली अस्फाल्ट प्लांट’ की नीलामी करने का फैसला किया है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा अपने पसंदीदा बिल्डर और ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए मुंबई को बेचा जा रहा है।’

ठाकरे ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार के सत्ता में आने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments