scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकिसानों ने छोटे खेत में लाभकारी खेती को दर्शाने के लिए मॉडल फार्म बनाने का सुझाव दिया

किसानों ने छोटे खेत में लाभकारी खेती को दर्शाने के लिए मॉडल फार्म बनाने का सुझाव दिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) किसानों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को सरकार को एक से ढाई एकड़ जमीन में भी खेती को लाभकारी बनाने के तरीकों की जानकारी देने वाला मॉडल फार्म बनाने का सुझाव दिया।

ये सुझाव कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को यहां पूसा परिसर में किसानों और कृषि निकायों के साथ साप्ताहिक बातचीत के दौरान दिए गए।

एक सरकारी बयान में कहा गया, ‘‘किसानों ने एक एकड़ के खेत में लाभदायक खेती करने वाले किसानों के उदाहरण भी दिए।’’

उन्होंने पानी उपलब्ध कराने, उर्वरकों के उपयोग, मिट्टी को स्वस्थ बनाने, प्राकृतिक आपदाओं में नुकसान से होने वाली समस्याओं, चीनी मिलों के बंद होने और आवारा पशुओं की समस्या आदि पर चर्चा की।

किसानों ने श्रीअन्न (मोटे अनाज) को बढ़ावा देने के लिए भी सुझाव दिए हैं।

केंद्रीय मंत्री ने सुझावों पर गंभीरता से विचार करने और उनका समाधान करने का वादा किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से संबंधित मामलों को राज्यों को भेजा जाएगा और विभाग केंद्र सरकार के मामलों पर कार्रवाई करेंगे।

चौहान ने सभी 23 फसलों को घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीदने का निर्णय लेने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को धन्यवाद दिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments